उद्घाटन के दो माह बाद ही टूटने लगा पुल!

0
570
गोपेश्वर,  चमोली जनपद के थराली विकासखंड में लोक निर्माण विभाग की ओर से करोड़ों की लागत से बना मोटर पुल सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावों पर पलीता लगा रहा है। उद्घाटन के दो माह बाद ही पुल का सीमेंट उखडने लगा है, जिससे जगह-जगह गढ्ढे बन गए हैं।
हालांकि, लोनिवि ने निर्माणदायी कंपनी को घटिया निर्माण के लिए नोटिस भेजा है, लेकिन लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना है।
उल्लेखनीय है कि कुलसारी अलकोट-धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग थराली ने पांच करोड़ की लागत से मोटर पुल का निर्माण करवाया था। पुल का लोकार्पण 14 नवम्बर, 2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन के महज दो माह बाद ही पुल के एप्रोच की आरसीसी क्षतिग्रस्त हो गई। पहुंच मार्ग के भी दोनों ओर कुछ स्थानों पर पीसी का कार्य भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पुल पर गढ़ढे बने हुए हैं।
थराली के पूर्व विधायक और गैरबारम के निवासी प्रो. जीतराम ने पुल निर्माण कार्याें की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि पुल के निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता को लेकर ठेकेदार को विभाग ने नोटिस भेजा है। अनियमितता बरतने को लेकर ठेकेदार से अर्थदंड वसूलने की भी कार्रवाई की जायेगी।