ये पुल दे रहा किसी बडे हादसे को न्योता

0
669

नेशनल हाईवे 74 पर अंग्रेजों के जमाने का पुल कभी भी गिर सकता है। जिसकी नींव भारी ओवर लोर्ड वाहनों ने खोखली कर दी है। वहीं पुल की जडे इतनी हिल चुकि है कि कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। काशीपुर से रुद्रपुर जाने वाले नेशनल हाईवे 74 पर आईआईएम के पास बना ये पुल सैंकडों साल पुराना है।तब शायद पुल से महज कुछ ही वाहन गुजरते थे। समय के साथ साथ इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही तो बडी ही है साथ ही खनन के वाहनों की संख्या बढने से पुल पर भार बी बड़ गया है।यही वजह कि पुल की जडे हिल चुकि है और पुल जगह जगह पर टुटने भी लगा है,लेकिन नेशनल हाईवे के अधिकारी हो या फिर जिले के उच्च अधिकारी इसी पुल से होकर तो गुजरते हैं मगर इस पुल की ओर देखने की जहमत तक नहीं उठाते जबकि बर्सात के चलते पुल कई जगहों से टुट चुका है और खस्ताहाल हो चुका है ।बावजूद इसके इस ओर किसी का द्यान नहीं है जिससे भविष्य में किसी बडे हादसे का अंदेशा बना हुआ है। वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि वो इस बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता करेंगे और जल्द ही समाधान निकालेंगे।