वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन

0
1200

पौड़ी, गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के पूर्वी अमेली रेंज के थलीसैंण अनुभाग की ओर से ग्राम सभा कपरोली में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वन विभाग के कर्मियों व ग्रामीणों को वनों में आग की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

आयोजित गोष्ठी में वन अनुभाग अधिकारी डीटी पोखरियाल ने कहा कि, “जगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग और ग्रामीणों का आपसी तालमेल का होना जरूरी है। आग लगने से जगलों में वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीव और मानव के लिए वन महत्वपूर्ण हैं। हर प्राणी के जीवित रहने के लिए वनों का होना जरूरी है। वनों को आग से सुरक्षित रखने आग न लगने देने, आग न लगाने तथा उनकी सुरक्षा करने की चर्चा की गई और वनों के प्रति दया भावना रखने की अपील की।”

उन्होंने ने ग्रामीणों से जगलों में आग लगने की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों को वनों में आग बुझाने के उपाय भी बताए। उन्होंने ने कहा कि जगलों में लगने वाली आग अधिकांश मानवीय भूल का नतीजा होती है। जिसमें दुर्लभ वनस्पतियों के साथ ही वन्य पशु भी चपेट में आ जाते हैं।