फूलों की घाटी का दीदार करने पहुंचे ब्रिटेन के उच्चायुक्त

0
789
british high commissioner visits valley of flowers

ब्रिटेन के उच्च आयुक्त डोमिनिक एजी एसक्वैथ अपनी पत्नी लुसी एलिजाबेथ के साथ रविवार को जोशीमठ पहुंचे। वे मंगलवार को विश्व प्रसिद्घ फूलों की घाटी की सैर करेंगे। बताया जा रहा है कि पंद्रह किलोमीटर तक पैदल चलकर वे फूलों की घाटी में पहुंचेंगे। सोमवार को वे रात्रि प्रवास के लिए घाटी के मुख्य पड़ाव घांघरिया पहुंचेंगे।

रविवार को ब्रिटेन के उच्चायुक्त रात्रि प्रवास के लिए जोशीमठ पहुंच गये है। उनके भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जोशीमठ में पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। जोशीमठ में वे एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं। उन्होंने जोशीमठ में प्रकृति के नजारों का लुत्फ भी उठाया। साथ ही जोशीमठ के धार्मिक और पर्यटन के बारे में जानकारी भी हासिल की।

सोमवार को वे सुबह छह बजे फूलों की घाटी के लिए प्रस्थान करेंगे। गोविंदघाट से पुलना तक तीन किलोमीटर वाहन से और यहां से घांघरिया तक दस किलोमटर के ट्रेक पर पैदल ही सफर करेंगे। जोशीमठ थाने के एसआई आशीष रवियान ने बताया कि कार्यक्रम के मुताबिक ब्रिटेन के उच्चायुक्त मंगलवार को फूलों की घाटी का दीदार करेंगे। वे पैदल ही घाटी तक पहुंचेंगे।