उत्तराखंड: बीआरओ ग्लेशियर के पहाड़ों को काटते हुए बदरीनाथ धाम के नजदीक पहुंचा

0
419
बीआरओ

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी के कारण नीति-माणा घाटियों की सड़क बर्फ से पटी हुई है, जिसे खोलने के लिए बीआरओ कड़ी मशक्कत कर रहा है।

बीआरओ द्वारा बदरीनाथ मार्ग पर हनुमाचट्टी से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया और रडांग ग्लेशियर सहित अन्य ग्लेशियर प्वॉइन्ट को साफ करते हुए दूधधारा ग्लेशियर को काटकर सड़क खोलने में जुटी है। जल्द ही बदरीनाथ-माणा तक सड़क संपर्क शुरू हो सकेगा। बीआरओ बदरीनाथ और माणा सड़क के साथ ही नीती घाटी की सड़क को भी खोलने में जुट गई है।