दो भाई निकले चोरी के “राम और श्याम”

0
838

काशीपुर में दुकानों, घरों और वाहनों की चोरी करने वाले दो सगे भाई पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जिनके पास से पुलिस को चोरी का ई-रिक्शा बरामद हुआ है। शुक्रवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसआइ वीरेंद्र चंद्र रमोला ने बताया कि दो अगस्त की शाम मझरा लक्ष्मीपुरपट्टी से ई रिक्शे घर के बाहर से चोरी हो गया थी, जिसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करी।

chor

ई-रिक्शा बरामदगी में पुलिस जुट गई थी, मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने नया ढेला पुल कब्रिस्तान के पास दो युवक चोरी किये गए ई-रिक्शा के साथ खड़े थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही दोनों के पास से ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे की लत है इसलिए वह दुकानों और घरों में चोरी करने के साथ ही वाहन भी चोरी करते हैं।

यह भी बताया कि उन्होंने 10 जुलाई की रात्रि पंत पार्क स्थित ग्रीन व्यू रेस्टोरेंट का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 14 हजार रुपये भी चोरी किए थे। साथ उसी रेस्टोरेंट में 19 जुलाई की रात्रि दोबारा चोरी की, इस दौरान उन्होंने नौ सौ रुपये चोरी किए। पुलिस ने दोनों भाईयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है।