लाइन कटने से 150 गांवों में संचार नेटवर्क ठप

0
756

चकराता, चकराता-मसूरी मोटर मार्ग पर पाटीधार के समीप ओएफसी कटने से बीएसएनएल संचार सेवा दूसरे दिन भी ठीक नहीं हुई। एक प्राइवेट कम्पनी द्वारा अपनी लाइन बिछाने के चलते रोज़ाना ओएफसी लाइन कट रही है, लेकिन निगम के अधिकारी उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जबकि संचार सेवा ठप होने से 150 गांवों का नेटवर्क खराब हो गया है। इससे ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बैंकिंग व अन्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

संचार सेवा ठप होने से चकराता व आस-पास के 150 गांवो में भारत संचार निगम की संचार सेवा ठप हो गयी। हज़ारों मोबाइल, लैंडलाइन, ब्राडबैंड कनेक्शन के साथ ही बैंकों, ट्रेज़री व अन्य सरकारी कार्यालयों के कामकाज भी नहीं हो पा रहे हैं। क्षेत्र में इन दिनों मारोज़ त्योहार की तैयारी चल रही है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंगलवार को खरीददारी करने चकराता आए, लेकिन एटीएम से पैसे न निकलने के चलते ग्रामीण परेशान रहे। ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएनएल के अधिकारी प्राइवेट कंपनी के साथ लचीला रुख अपना रहे हैं।

स्थानीय निवासी सरदार सिंह चौहान का कहना है कि अधिकतर निगम कि सेवा खराब रहती है। फिजूल ही उन्हें लैंडलाइन व ब्राडबैंड का किराया भरना पड़ता है। उन्होंने विभाग से इस और कार्यवाही की मांग की है और जल्द व्यवस्था न सुधारने पर अपने कनेक्शन सामूहिक रूप से बंद करने की चेतावनी दी है। वहीं संचार निगम विकासनगर उपमंडल के एसडीओ राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हाईवे के बीच सड़क निर्माण के दौरान डिसकनेक्ट हुई ओएफसी केबल को ठीक करने के लिए निगम की टीम मौके पर भेजी गई है। बुधवार तक संचार सेवा सुचारू हो पाएगी।