रुद्रपुर में आयोजित जनसभा में बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा कांग्रेस पर जमकर गर्जी। मायावती ने कहा कि आजादी के बाद देश की बागडोर कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य दलों के हाथ में रही। बीजेपी इस बार केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि चोकीदारी की नाटकबाजी भी बीजेपी को नही बचा पाएगी। यदि भाजपा देश हित के मामले में गंभीर होती तो घोषणाएं और शिलान्यास लोकसभा चुनाव घोषित होने से पहले करती। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भी पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह ही कोई विकास नही होने वाला है।
उन्होंने कहा कि गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देकर भी भाजपा का उद्धार नही होने वाला। वर्तमान भाजपा सरकार में देश की सीमा सुरक्षित नही। आतंकवादी हमले होते रहते हैं। इससे बचने के लिए लोगों को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। सत्ता के लिए सभी पार्टी साम, दाम और दंड भेद का प्रयोग करेगी। इससे सावधान रहें।
मायावती ने कहा कि केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिला तो आर्थिक मदद के बजाये सरकारी और निजी संस्थानों में रोजगार देने का काम किया जाएगा। प्रदेश और देश हित में बसपा को ही मतदान करें। वही बसपा सुप्रीमो रुद्रपुर की जनसभा में अपने द्वारा ही जिला बनने की बात को भुनानानाही भूली ओर कहा कि कहा कि बसपा सरकार ने ही उधमसिंहनगर को नया जिला बनाया है।