बीटेक थर्ड ईयर के छात्र ने की खुदकुशी

0
708

देहरादून। थाना पटेलनगर क्षेत्र में एक बीटेक थर्ड ईयर के छात्र ने आम के बगीचे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी किये जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक की शिनाख्त विशाल क्षेत्री (23) पुत्र रुद्र बहादुर क्षेत्री निवासी गांव सद्दाम थाना नामली जिला दक्षिणी सिक्किम के रूप में हुई। युवक यहां सेलाकुई में रहता था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक ने चौकी नयागांव रामगढ़, नवगछिया ट्रस्ट के पास स्थित आम के बगीचे में पेड़ से लटक कर फांसी लगाया था। मौके पर चौकी प्रभारी नया गांव मय फोर्स के पहुंचकर मृतक के संबंध में आसपास जानकारी की। मृतक के चचेरे भाई नारायण बहल ने उसकी की शिनाख्त की। मृतक विशाल शिवालिक टेक्निकल कॉलेज, सेलाकुई में बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था। वह सिक्किम से अपनी बैक की परीक्षा देने के लिए आया था। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।