गो एयर का बंपर डिस्‍काउंट ऑफर

0
636
कोरोना

नई दिल्ली,  नए साल में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है।किफायती विमानन सेवा कंपनी गो एयर ने नए साल में एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत आप मात्र 1,119 रुपये की (शुरुआती किराया) में हवाई सफर कर सकते हैं। के इस ऑफर का नाम ‘फ्लाई स्मार्ट, सेव बिग’ है। इसकी बुकिंग आज यानी तीन जनवरी से ही कराई जा सकती है।

गो एयर के दो दिन तक चलने वाले इस ऑफर के अंतर्गत आप अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली गोवा, हैदराबाद, चंडीगढ़, रांची, लखनऊ, नागपुर, पटना, पुणे और चेन्नई से यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।

यात्रा की तारीख अलग-अलग
गो एयर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यात्रा की तारीख अलग-अलग गंतव्यों के लिए अलग-अलग होगी। 1,199 रुपये की शुरुआती कीमत वाली टिकट पर आठ जुलाई, 2019 से 29 सितम्बर, 2019 तक चेन्नै से पोर्ट ब्लेयर की यात्रा की जा सकती है।दिलचस्प बात यह है कि गो एयर ने इस ऑफर की पेशकश ऐसे समय में की है, जबकि पूरा एविएशन सेक्टर प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रहा है। हालांकि यह ऑफर छुट्ट‍ियों में बाहर घूमने के शौकीन लोगों के लिए काफी बेहतर है।

कहां के लिए कितना है किराया
अहमदाबाद से गोवा के लिए 1499 रुपये, अहमदाबाद से जयपुर के लिए 1499 रुपये, बेंगलुरु से लखनऊ के लिए 2699 रुपये, मुंबई से लखनऊ के लिए 1599 रुपये, कोलकाता से नागपुर 2499 रुपये, दिल्ली से गोवा 1599 रुपये, दिल्ली से श्रीनगर 1299 रुपये, हैदराबाद से गोवा 1699 रुपये, चंडीगढ़ से मुंबई 3399 रुपये और लखनऊ से दिल्ली के लिए आपको 1299 रुपये की टिकट लेनी होगी। यह जानकारी भी गो एयर की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज है।