रुड़की में पेड़ से टकराई बस, एक की मौत 25 घायल

0
909

रुड़की। शुक्रवार सुबह रुड़की से भगवानपुर जा रही प्रो-लैब कंपनी की एक बस जिसमें लगभग 50 से 55 महिला कर्मचारी सवार थीं, वह किशनपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में कुल 25 महिलाएं घायल हुई हैं। जिसमे से दो की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है, उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। घायलों का उपचार रुड़की के विभिन्न निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।
अगवानपुर स्थित प्रो-लैब कम्पनी बस जो प्रतिदिन की तरह सुबह आठ बजे रुड़की से 50 से अधिक महिला कर्मचारियों को लेकर रवाना हुई। जैसे ही बस किशनपुर के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में बस में सवार करीब प्रत्येक महिला के हल्की चोटें आई हैं। मौके पर जमा भीड़ ने घायलों को नगर के निजी अस्पतालों में भिजवाया। उपचार के दौरान रामपुर निवासी इसरत की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर अस्पताल में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे में रिहाना परवीन, कृष्णा, सीमा, शिमली, ऊषा, सीमा चौहान, शिल्पा, संगीता शर्मा पार्वती,सहाना, सुरैया, तरन्नुम,सिमरन आदि घायल हैं। हादसे के बाद बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।