दुर्घटनाः सतपुली के पास बस खाई में गिरी,1 की मौत

0
893

(पौड़ी) पहाड़ी रास्तों पर इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। पौड़ी गढ़वाल जनपद में पौड़ी से कोटद्वार जा रही  बस सतपुली के पास बस गहरी खाई में गिर गई। पौड़ी से कोटद्वार जा रही जिएमओयू कि बस सतपुली के पास ब्रेक फेल होने से 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।जिसमें एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पंहुच कर रेस्क्यू चलाया।पुलिस,एसडीआरएफ और राहगीरों की मदद से घायलों का बाहर निकाला गया।पुलिस और एसडीआरएफ का राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।जिसमे घायलों को आपातकालीन सेवा 108 और निजी वाहनों से सतपुली अस्पताल में भेजा गया।चार गंभीर घायलों को बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया गया है।बस दुर्घटना सतपुली-गुमखाल के बीच बताई जा रही है। कई लोगो के बस के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।एनएच 119 पर हुई इस दुर्घटना में अभी तक 1 के मरने की सूचना है।

डीसीआर पौड़ी से बताया कि बस नंबर UK12TA7226 जो पौड़ी से कोटद्वार जा रही थी। इस बस मैं कुल 29 यात्री सवार थे। जिसमें एक मुत्यु स्नेहा उम्र 10 वर्ष विजयनगर गाजियाबाद। 13 लोगों को कोटद्वार रेफर किया गया। 15 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव किया गया। उक्त बस पौडी से कोटद्वार जा रही थी। यह 25 से 30 मीटर लगभग गहरी खाई मैं गिरी। एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू खत्म हो गया है।