दयारा बुग्याल में धूमधाम से मनाया गया बटर फेस्टिवल

0
556
बुग्याल
FILE

दयारा बुग्याल में प्रसिद्ध अंढूड़ी उत्सव बटर फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया। इसका शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस दौरान दयारा बुग्याल पर्यटक समिति रैथल ने राधा-कृष्ण और प्रकृति की पूजा की है। मेले का लुत्फ लेने के लिए यहां पर विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटक पहुंचे थे।

समुद्र तल से लगभग 11000 फीट की ऊंचाई पर दयारा बुग्याल में दूध दही और माखन की होली खेलने की परंपरा सदियों से है। बटर फेस्टिवल की खूबसूरत बुग्याल में देखने को मिलता है। यही वजह रही कि यहां हर साल देश- विदेश से पर्यटन आते हैं।

मेले के उद्घाटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री में आना था लेकिन कुछ कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया । इससे लोगों में काफी मायूसी भी देखी गयी।

इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह ,पुलिस अधीक्षक अर्पण अधुवंशी, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर चौहान, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह , विज्ञान समिति के अध्यक्ष मनोज राणा, सचिव सुरेश रतूड़ी सचिव ,प्रधान सुशीला राणा सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।