जम्मू-कश्मीर के हालात पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज बैठक

0
555

नई दिल्ली,  जम्मू-कश्मीर के तात्कालिक घटनाक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर आज सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी, बैठक में जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आमतौर पर बुधवार को होती है, ऐसे में सोमवार को होने वाली यह बैठक काफी महत्पूर्ण मानी जा रही है। साथ ही, केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति और संसदीय मामलों की समिति की भी बैठक होगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से पहले रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ जम्मू -कश्मीर के हालत की समीक्षा की है। इस समय संसद का अधिवेशन चल रहा है, इसलिए केंद्र सरकार यदि राज्य के बारे में कोई फैसला करती है तो उसकी घोषणा सदन में ही की जाएगी। राज्य में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से अमरनाथ यात्रियों को खतरे के मद्देनजर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। साथ ही, अमरनाथ यात्रियों, पर्यटकों और दूसरे राज्यों के छात्रों से वापस जाने के लिए कहा गया है।

जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस की ओर से आशंका व्यक्त की गई है कि मोदी सरकार राज्य को विशिष्ट दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए को समाप्त या कमजोर करने का फैसला कर सकती है। इन दलों के अनुसार ऐसा फैसला राज्य और देश के लिए घातक होगा। मंत्रिमंडल की बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  आधिकारिक आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर सुबह 9:30 बजे होगी। बैठक में संसद में पेश होने वाले सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाए जाने से जुड़े विधेयक को भी मंजूरी मिल सकती है।