देहरादून, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा आज शहर के जाने माने पंडित दीन दयाल (कोरोनेशन) अस्पताल में निशुल्क स्तन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया कि महिलाओं में स्तन कैंसर की जागरूकता एवं बचाव के लिए हर माह की 21 तारीख को पंडित दीन दयाल उपाध्याय (कोरोनेशन) अस्पताल में कैन प्रोटेक्ट द्वारा निःशुल्क स्तन कैंसर शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
आज आयोजित किये गए शिविर में 32 महिलाओं की निशुल्क जांच की गई । कैंसर स्क्रीनिंग डॉ सुमिता प्रभाकर एवं उनकी टीम के द्वारा की गई। इस अवसर पर कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को कैंसर से बचाव की जानकारी भी दी गयी एवम स्वयं स्तन परीक्षण की विस्तृत जानकारी दी गयी।
हर वर्ष स्तन कैंसर से भारत मे लगभग 70 हज़ार महिलाओं को मृत्यु हो जाती है और इसका प्रमुख कारण कैंसर का देर से पता चलना होता है, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन कैंसर का जल्दी पता लगाने और महिलाओं को कैंसर से पूर्व होने वाले लक्षणों की जानकारी एवं स्तन कैंसर स्क्रीनिंग के निशुल्क शिविर का आयोजन करती है, संस्था द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों की जानकारी संस्था की वेबसाइट www.canprptectfoundation.com में उपलब्ध होती है । कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा अभी तक 12000 से अधिक महिलाओं की निशुल्क स्क्रीनिंग की जा चुकी है ।
शिविर में डॉ सुमिता प्रभाकर, डॉ विनीता, डॉ श्रुति, डॉ अजीत गैरोला, सिस्टर निर्मला राणा उपस्थित थी।