कनाडा की तकनीक पर तैयार होगी ‘स्मार्ट सिटी’

0
926

देहरादून को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कनाडा की तकनीक और अनुभवों का उपयोग किया जाएगा। इसे लेकर कनाडा के ‘द काउंसिल जनरल’ ने भी रूचि दिखाई है। सब ठीक रहा तो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए कनाडा की तकनीक व विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएंगी।

सचिवालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से ‘द काउंसिल जनरल ऑफ कनाडा इन चंडीगढ़,’ क्रिस्टोफर गिबिन, ने भेंट की। मुख्यमंत्री और क्रिस्टोफर गिबिन के मध्य मुख्य राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सीवरेज डिस्पोजल सिस्टम लगाने, यूजेवीएनएल के पावर प्रोजेक्टस की क्षमता विकास के लिए आधुनिकीकरण में फंडिंग व सलाहकारी सेवाएं देने, छिबरौ और खोदरी पावर प्रोजेक्टस के एकीकरण, राज्य के 13 नए पर्यटन स्थल विकसित करने के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अवस्थापना सुविधाओं के प्रबंधन व विकास में कनाडा की बेस्ट प्रैक्टिसेज का उपयोग आदि पर चर्चा हुई।

बैठक में चर्चा की गई कि कनाडा की पर्यटन विकास क्षेत्र में ऐसी बेस्ट प्रैक्टिसेज जो उत्तराखंड के अनुकूल हों का राज्य में नए पर्यटन स्थल विकसित करने में उपयोग किया जा सकता है। कौशल विकास के क्षेत्र में कनाडा की स्किल डेवलपमेंट में विशेषज्ञ कम्युनिटी कॉलेज का राज्य की शिक्षण संस्थानों व आइआइटी आदि से एमओयू पर विचार किया गया।

गिबिन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिये तकनीक और विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करने मे रुचि दिखाई गई। हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में कनाडा द्वारा ऑर्गर्बल फार्मिंग तथा फलों के उत्पादन एवं प्रोसेसिंग में विशेषज्ञ सेवाएं देने हेतु एमओयू पर विचार किया गया।