केनरा बैंक ने पैसा जुटाने के लिए लंदन शाखा से जारी किया बांड

0
708

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने पैसा जुटाने के लिए अपने लंदन स्थित शाखा से 21 मार्च को पांच साल का बांड जारी किया है। जिसकी जानकारी बैंक प्रबंधन ने शुक्रवार को बॉम्बे शेयर बाजार को दी ।

केनरा बैंक द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने अपनी लंदन शाखा से पांच साल का बांड (मध्यम अवधि नोट्स) जारी किया है। पांच साल के लिये जारी यह बांड 40 करोड़ डालर जुटाने के लिये है। बैंक ने मध्यम अवधि नोट कार्यक्रम के तहत यह बांड जारी किया है।

ये बांड 28 मार्च, 2024 को परिपक्व होंगे। इस पर ब्याज की दर पांच साल के अमेरिकी ट्रेजरी पर मिलने वाला ब्याज जमा 1.70 प्रतिशत होगी। ब्याज का भुगतान छमाही आधार पर किया जाएगा। इसके जरिये जुटायी गयी राशि बैंक की विदेश स्थित शाखाओं द्वारा दीर्घकालीन संपत्ति के उपयोग में लगायी जाएगी। बांड सिंगापुर शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा।