वोटों की खातिर जूतों की माला तक पहनने को तैयार

0
373
नेता

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं, जो नेता सत्ता के मद में जनता से सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं होते थे, चुनाव आते ही उनके सुर बदल गए हैं और तो और वोटों के खातिर एक उम्मीदवार जूतों की माला पहनने तक के लिए भी तैयार है। हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय गुप्ता का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे जनता के सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं।

लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक और उम्मीदवार सजंय गुप्ता शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के वोट मांग रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया, तभी वे जनता के सामने वोटों के लिए गिड़गिड़ाते हुए नजर आए।

संजय गुप्ता ने जनता से कहा कि उनकी तैयार की गई फसल को किसी और को मत काटने देना यदि उनसे कोई गलती हुई है तो लोगों को उनके कपड़े फाड़ने का अधिकार है। लोग चाहें तो उनके गले में जूतों की माला डाल दें, लेकिन वोट उन्हीं को दें। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी बाहरी को उनकी फसल न काटने दें। अगर ऐसा हुआ तो भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा।