नाम वापसी के अंतिम दिन 51 प्रत्याशियों ने वापस लिये नाम

0
1120

बीते बुधवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था,उम्मीद के अनुसार काफी प्रत्याशियों ने चुनावी दंगल से अपने पांव खींच लिए है।

जनपद टिहरीः

जनपद की विधान सभाओ मंे बुधवार नाम वापसी के दिन 09-घनसाली(अ0जा0) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विजयलाल, 13-टिहरी से निर्दलीय प्रत्याशी भरत सिंह रावत एवं 14-धनोल्टी से निर्दलीय प्रत्याशी राजाराम डोभाल ने नाम वापस लिया।

जनपद चम्पावतः

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के अर्न्तगत जनपद की विधानसभाओं में आज दिनांक 01 फरवरी 2017 को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है।

जनपद पिथौरागढ़ः

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अर्न्तगत जनपद की चारों विधानसभाओं में आज 1 फरवरी को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया।इस प्रकार जनपद की चारों विधानसभाओं में अन्तिम रुप से कुल 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आज इन प्रत्याशियों के चुनाव चिन्हं निर्धारित करने का कार्य भी सम्पन्न हो गया जिसमें प्रत्याशियों को आने वाले विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत उनके चुनाव चिन्हं फाईनल कर दिये गये है।

जिसमें 42- धारचूला विधान सभा के अन्तर्गत 07 प्रत्याशियों हरीश धामी (कांग्रेस) चुनाव चिन्ह् हाथ, विरेन्द्र सिंह (निर्दलीय) को कप और प्लेट, दुर्गा प्रसाद (निर्दलीय) चुनाव निशान आइस क्रीम, विरेन्द्र पाल (भा0ज0पा0) निर्धारित निशान कमल, जितेद्र कुमार (ब0स0पा) चुनाव निशान हाथी, लाल सिंह खम्पा (यू0के0डी0) चुनाव निशान कुर्सी, देवेन्द्र सिंह (निर्दलीय) चुनाव निशान नाशपाती।43-डीडीहाट विधान सभा क्षेत्र के 06 प्रत्याशियों काशी सिंह ऐरी (यूकेडी) चुनाव निशान कुर्सी, किशन सिंह भण्डारी (निर्दलीय) चुनाव निशान कप और प्लेट, विशन सिंह चुफाल (भा0ज0पा0) चुनाव निशान कमल, प्रदीप पाल (कांग्रेस) चुनाव निशान हाथ, हरगोविंद पंत (ब0स0पा0) चुनाव निशान हाथी, विक्रांत पाण्डेय (निर्दलीय) बै चुनाव निशान टरी टॉर्च।44- पिथौरागढ़ से 10 प्रत्याशियों मयूख सिंह (कांग्रेस) चुनाव निशान हाथ, कृष्णा नन्द कापड़ी (निर्दलीय) चुनाव निशान गैस सिलेण्डर, प्रकाश पंत (भा0ज0पा0) चुनाव निशान कमल, सुषमा बिष्ट माथुर (यू0के0डी0) चुनाव निशान कुर्सी, गुलजार खान (निर्दलीय) चुनाव निशान कप और प्लेट, महेन्द्र सिंह (निर्दलीय) आंवटित प्रतीक छड़ी, रमेश सिंह बिष्ट (सपा) चुनाव निशान साइकिल, मनोज कुमार जोशी (निर्दलीय) चुनाव निशान फोनचार्जर, ललित मोहन भट्ट (निर्दलीय) चुनाव निशान हेलमेट, एंव रघुवर राम (ब0स0पा0) चुनाव निशान हाथी,45-गंगोलीहाट विधान सभा क्षेत्र से 07 प्रत्याशियों नारायण राम आर्य (कांग्रेस) चुनाव निशान हाथ, सुमित्रा देवी (निर्दलीय) चुनाव निशान गैस का चूल्हा, हरीश प्रसाद (उक्रांद) चुनाव निशान कुर्सी, मीना गंगोला (भा0ज0पा0) चुनाव निशान कमल, दिनेश कुमार (बहुजन संघर्ष दल) चुनाव निशान कॉच का गिलास, खजान चन्द्र ’गुड्डू’ (निर्दलीय) चुनाव निशान गैस सिलेण्डर, दीपक कुमार (ब0स0पा0) चुनाव निशान हाथी ।

जनपद नैनीतालः

जनपद के 6 विधान सभाओ में बुधवार नाम वापसी के दिन 59-हल्द्वानी से निर्दलीय प्रत्याशी जरयाब सिद्विकी, 60-कालाढूगी से निर्दलीय प्रत्याशी अफजाल एवं 61-रामनगर से सपा के फारूख खां ने नाम वापस लिया।

जनपद चमोलीः

विधानसभा सामान्य निर्वाचन में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस नही लिया गया। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र से किसी के भी नाम वापस न लिये जाने पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 9-9 प्रत्याशी मिलाकर कुल 27 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में है। विदित है कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान 29 प्रत्याशियों ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन पर्चे जमा करे थे परन्तु विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ से नामांकन करने वाले राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी गोपाल सिंह के नियमानुसार 10 प्रस्तावक न होने के कारण नामांकन पत्र अस्वीकार किया गया था वही विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग से सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी कुवंर सिंह ने 30 जनवरी को अपना नामांकन वापस ले लिया था।

विदित हो कि विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ से बीजेपी के महेन्द्र भट्ट, सीपीआई के भरत सिंह कुंवर, यूकेडी के देवेन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह भण्डारी, बीएसपी के मुकेश लाल कोशवाल, सपा के कीरत सिंह भण्डारी तथा निर्दलीय से कु0अरूणा, विनोद फोनिया एवं लक्ष्मी प्रसाद सती मैदान में है।

विधानसभा क्षेत्र थराली से बीजेपी के मगनलाल शाह, सीपएम के राजपाल कन्याल, कांग्रेस के प्रो0जीतराम टम्टा, प्रजामण्डल पार्टी के राधाबल्लभ कन्याल, सपा के वीरेन्द्र लाल टम्टा, यूकेडी के कस्वी लाल शाह, बीएसपी के मोहन लाल कन्याल एवं निर्दलीय से गणेश कुमार एवं गुड्डू राम मैदान में है।

विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग से सीपीआईएमएल के इन्द्रेश मैखुरी, बीजेपी के सुरेन्द्र सिंह नेगी, यूकेडी के बंलवत सिंह नेगी, कांग्रेस के डा. अनसूया प्रसाद मैखुरी, बसपा के कुलदीप सिंह कनवासी तथा निर्दलीय से आंनदमणी दत्त जोशी, मोहन सिंह नेगी, भगत सिंह नेगी एवं पदम सिंह नेगी मैदान में है। सभी निर्दलयी प्रत्याशियों को उनकी प्राथमिकता के आधार पर चुने गये प्रतीक चिन्ह निर्धारित कर प्रत्याशियों के नाम निर्धारित प्रारूप के साथ मुख्य निर्वाचन कार्यालय को भेजे गये है।

जनपद देहरादूनः

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने सूचना दी है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए आज नाम वापसी के दिन 6 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिये गये, जिसमें विधानसभा 17-सहसपुर से ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी अमित कुमार गर्ग एवं निर्दलीय प्रत्याशी आजाद रमेश चन्द, 18-धर्मपुर से निर्दलीय प्रत्याशी सुदेश ईष्टवाल, 21-देहरादून कैन्ट से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित अरोड़ा एवं राजेन्द्र सिंह धवन, 24-ऋषिकेश से निर्दलीय प्रत्याशी विजयपाल ने नाम वापस लिया।

जनपद हरिद्वारः

विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभाओं के लिए नाम वापसी के दिन कुल 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

25-हरिद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी तार्किक मित्तल एवं मुकेश कौशिक, 29-झबरेडा से निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार, 30-पीरान कलियर से निर्दलीय प्रत्याशी मौ0 अफजल अली, 31-रूडकी से निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा बत्रा एवं विपुल अग्रवाल, 32-खानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी अतुल सिंह पुण्डीर एवं शारिक अहमद, 33-मंगलौर से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप एवं सरिता देवी, 34-लक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी प्रिति देवी एवं विनीत कुमार सैनी ने अपने-अपने नाम वापस ले लिये हैं। जनपद हरिद्वार की कुल 11 विधानसभा सीटों से अब अंतिम रूप में कुल 106 प्रत्याशी मैदान में हैं।

जनपद अल्मोड़ाः

जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने बताया कि आज नाम वापसी के अन्तिम दिन जनपद के 06 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 03 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया। उन्होंने बताया पूर्व में द्वाराहाट के 02 प्रत्याशियों के प्रपत्र अपूर्ण होने के कारण उनका नाम निरस्त हो गया था उसके बाद 48 प्रत्याशी बचे थे। आज 48 द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर गौरव चटवाल ने बताया कि द्वाराहाट में महेश लाल एवं श्रीमती भगवती देवी दोनो निर्दलीयों ने अपना नाम वापस लिया। इसी तरह 50 रानीखेत क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर रजा अब्बास ने बताया कि रानीखेत में श्रीमती हिमानी नैनवाल निर्दलीय ने अपना नाम वापस लिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में 09 प्रत्याशी, सल्ट में 10, रानीखेत में 05, सामेश्वर में 06, अल्मोड़ा में 11 और जागेश्वर में 04 प्रत्याशी चुनाव लडेंगे। नाम वापसी के पश्चात अब चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उन्हें चुनाव चिन्ह् निर्धारित किये जायेंगे।

जनपद पौड़ीः

जनपद की विधान सभाओ में बुधवार नाम वापसी के दिन 36-यमकेश्वर से निर्दलीय प्रत्याशी विजया बडथ्वाल, 38-श्रीनगर से निर्दलीय प्रत्याशी शिव सिंह, एवं 39-चौबट्टाखल से राष्ट्रीय लोक दल के यशपाल सिंह नेगी ने नाम वापस लिया।

जनपद रूद्रप्रयागः

जिले के विधानसभा क्षेत्र 08-रुद्रप्रयाग से 02 निर्दलीय उम्मीदवारो ने नाम वापस लिये। जिसमें गजेन्द्र सिंह पंवार व चिरंजी प्रसाद शामिल है।

जनपद बागेश्वरः

जनपद की विधान सभाओ में बुधवार नाम वापसी के दिन 47 बागेश्वर से निर्दलीय प्रत्याशी सज्जन लाल टम्टा, रंजीत कुमार दास एवं श्याम चन्द्र, 46-कपकोट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेद सिंह माजीला ने नाम वापस लिया।

जनपद ऊधमसिंहनगरः

बुधवार के 10 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की गई है। जिसके अनुसार अब जनपद में कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया विधान सभा सीट जसपुर से निर्दलीय विनय रोहेला, काशीपुर से सपा के इन्द्र सिंह व निर्दलीय असरार अहमद, बाजपुर से निर्दलीय मंगत सिंह, गदरपुर व किच्छा से निर्दलीय शिल्पी अरोरा, सितारंगज से निर्दलीय प्रत्याशी भावतोश, नवनीत कौर व दीपक कुमार एवं खटीमा से निर्दलीय प्रत्ष्याशी विक्रम चन्द्र ने नाम वापस ले लिया है।

जनपद उत्तरकाशीः

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में बीते बुधवार नाम वापिस के दिन कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लियें। यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह एवं रमेश सिंह रावत ने अपने-अपने नाम वापिस लिए। गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह रावत एवं राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के रामप्रकाश भट्ट ने भी नाम वापिस लिए। उधर विधान सभा पुरोला से किसी भी प्रत्याषी के नाम वापिस नहीं हुये।