उत्तरकाशी में कार भागीरथी मे गिरी, 6 की मौत

0
711
उत्तरकाशी,  गंगोत्री मार्ग पर सोमवार दोपहर बाद एक कार (होंडा सिटी) के धरासू- नालू पानी के पास भागीरथी नदी में गिर जाने से छह लोगों की जान चली गई। होंडा सिटी पैराफीट तोड़ती हुई 300 मीटर नीचे गिरकर नदी में समा गई। डंडा एसडीएम आकाश जोशी ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद इस हादसे की सूचना मिली। इसके बाद वह, एसडीआरएफ और पुलिस आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को बाहर निकाला गया। जोशी ने बताया है कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। घायल व्यक्तियों में से दो ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है । इस बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है।एसडीएम जोशी के मुताबिक मृतकों में बुद्धि प्रकाश (37) पुत्र गुलजारीलाल निवासी ग्राम मानपुर उत्तरकाशी, बृजलाल (37) पुत्र श्यामलाल ग्राम चिणाखोली, दिव्यांशु पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली, प्रियांशु पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली उत्तरकाशी और रोशनी देवी पत्नी बृजलाल ग्राम चिणाखोड़ा उत्तरकाशी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले शनिवार को बडकोट में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी।