टिहरी: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, चार घायल

0
542
झील
Representative Image
टिहरी। नगुन-भवान-सुवाखोली मार्ग पर मंगलवार को एक कार बिकोल गांव के समीप गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक की वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
एक पुलि स अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ आ रही एक कार नगुन-भवान-सुवाखोली मार्ग पर  बिकोल गांव के समीप गहरी खाई में गिर गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकाला। तहसीलदार कण्डीसौड़ व स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया, यहां पर  इस हादसे में रतन माला (76) पत्नी भोला दत्त की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य चार घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर दून रेफर कर दिया गया है।
घायलों में कार चालक इन्द्रदेव नौटियाल (50), रूक्कमणी देवी (48) व मधु (21), शालिनी को देहरादून रेफर किया गया है।