200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

0
695

देहरादून। थाना मसूरी क्षेत्र के मंकी बैंड धनौल्टी बाईपास रोड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभरी रूप से घायल हो गये। घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। हादसा बुधवार देर रात हो हुआ।
घाललों जितेंद्र शाह (24) पुत्र मक्खन लाल शाह निवासी ग्राम भडकोट सटयाली धार उत्तरकाशी, बंका सिंह (40) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गुलाहर पटियाला, पंजाब के हरने वाले है। जबकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है उसके पास से एक फोन बिना सिम व मेमोरी कार्ड के प्राप्त पुलिस को प्राप्त हुआ है।
पुलिस को बुधवार देर रात हादसे की सूचना कंट्रोल रूम से मिली। सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचाकर रेस्कयू अभियान शुरू किया। कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। पुलिस तथा फायर सर्विस की रेस्क्यू टीम ने रस्सों की सहायता से खाई में उतर कर राहत एवं बचाव कार्य किया। लगभग पांच घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वाहन में सवार तीनों घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। शेष दोनों घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक व्यक्ति के पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हो पाया है। घायल व्यक्तियों के संबंध में उनके परिजनों को सूचना दी गई है। मृतक का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।