कार खाई में गिरी, दिल्ली के दो यात्रियों की मौत

0
637
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

(ऋषिकेश) जनपद टिहरी गढ़वाल के खडी खाल मे एक जीप के गहरी खाई मे गिर जाने के परिणाम स्वरूप दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव निकाल लिए हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह पीआरडी शकुंतला निवासी खडीखाल चम्बा ने फोन से थाने पर सूचना दी कि ग्राम खडीखाल में सड़क से नीचे एक गाडी स्विफ्ट कार डीएल 2सीएवी/3680 गिरी हुई है, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चम्बा व पुलिस टीम मय आपदा उपकरणों के मौके पर पहुंची तो देखा की एक कार क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क से करीब 150-200 मीटर नीचे खेत में पडी है व खेत में दो व्यक्तियों के शव अलग-अलग पडे थे। दोनों शवों को स्ट्रेचर व ग्राम वासियो की मद्द से सड़क पर लाकर 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय बौराडी नई टिहरी भिजवाया गया। जहां मृतकों के पंचायत नामे की कार्यवाही की जा रही है| उन्होंने बताया कि मृतकों में विरेन्द्र सिह रावत पुत्र भगवान सिह रावत निवासी पी-6/80 मंगोलपुरी दिल्ली उम्र-35 वर्ष, हाल पता- ग्राम मुंडिया पट्टी उदय कोट चम्बा टिहरी गढ़वाल, विजय कुमार पुत्र किशन निवासी 10/06 मंगोलपुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली उम्र 38 वर्ष शामिल हैं।