बाईक सवार की मौत कार में लगायी आग

0
779
उधमसिंह नगर ,हाइवे पर एक कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंचे परिजनों ने कार में आग लगा दी। बताते हैं कि कार चालक संतुलन खो बैठा और कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार की मौके पर मौत हो गयी वहीं गुस्सायी भीड ने वाहन को आग के हवाले कर दिया जिसे दमकल आग बुझने का प्रयास तो किया मगर तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर डा. जगदीश चंद्र मौके पर पहुंच गए। कार चालक किसी तरह से जान बचाकर फरार हो गया है। मामला गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा का है, साबिर की लाश देखकर परिजनों ने आपा खो दिया। उन्होंने कार में आग लगा दी। पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को तितर बितर किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।