तीन एसआई और नौ कॉन्स्टेबलों पर मुकदमा

0
652

रुद्रपुर। घर में घुसकर मारपीट, अश्लील हरकत करने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने तीन एसआई और नौ अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नौ साल बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया। जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

पुलिस के मुताबिक रमपुरा वार्ड आठ निवासी राम किशोर ने कोर्ट में दिए शिकायती पत्र में कहा था कि 12-13 मई 2008 की रात वह घर में था। इसी बीच कोतवाली में तैनात एसआई मनोज रतूड़ी, एसआई नीरज कुमार, एसआई संतोष जायसवाल और नौ अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उसके घर में घुस आए। इस दौरान उन्होंने उससे मारपीट की। बीच-बचाव करने पर पत्नी से भी अश्लील हरकत की। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस पर कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।