टीवी 9 के फाइनेंस डायरेक्टर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे, दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी

0
644
TV9, News Channel
TV9 Office
हैदराबाद (तेलंगाना)। टीवी-9 मामले में दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी है। इसे लेकर टीवी-9 के फाइनेंस डायरेक्टर मूर्ति ने साइबर क्राइम पुलिस के समक्ष पेश होकर अपनी सफाई दी। उन्हें शुक्रवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
टीवी-9 के सीईओ रविप्रकाश के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद आज दूसरे दिन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार सुबह आपात बैठक  बुलाई थी। बैठक में ताजा घटनाक्रमों के अलावा सीईओ को हटाकर उनकी जगह नए सीईओ की नियुक्ति को लेकर चर्चा होने की खबर है।
एकदिन पहले गुरुवार को टीवी-9 की हिस्सेदारी के मामले में सीईओ रवि प्रकाश, अभिनेता शिवाजी के खिलाफ साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पिछले दिनों टीवी-9 में अधिकांश हिस्सा खरीदने वाले आलंदा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट्स के डायरेक्टर पी. कौशिक राव की शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने आईटी एक्ट 66,67 धाराओं के साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 469, 469, 471 तथा 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।