पार्षद सहित 4 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा

0
611

रुद्रपुर के सिटी क्लब के बाहर कल रात दो पक्षो में हुए गैंगवार मामले में रुद्रपुर कोतवाली में नगर निगम के पार्षद सहित 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगो को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित भी किया जा चूका है। वही पुलिस बदमासो के खिलाफ गुंडा एक्ट व एनएसए लगाने की तैयारी कर रही है।

आपको बतादे की सिटी क्लब के बाहर दो पक्षो में गैंगवार हो गयी थी जिसमे कई राउंड फायरिंग भी हुई थी। जिसमें दोनों पक्षो के तीन लोग गोली बारी में घायल हो गए जिनका पुलिस कस्टडी में इलाज किया जा रहा है, वही पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर आकाश यादव, प्रवीण यादव, आमिर व रुद्रपुर नगर निगम से वार्ड नम्बर 13 से पार्षद प्रकाश धामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही वारदात की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी जिसमे साफ दिखाई दे रहा है दोनों पक्ष एक दूसरे पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर रहे है बाद में कुछ बदमास मौके से फरार हो गए जबकि एक बदमास के साथ गाड़ी में बिठाकर मारपीट कर रहे है।

वही एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि, “दो पक्षो में हुये विवाद से शहर में खोफ का माहौल है 4 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और अन्य बदमासो के खिलाफ पुलिस गुंडा एक्ट के साथ साथ रास्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA ) के तहत कार्यवाही करेगी।”

रुद्रपुर कोतवाली में आपराधिक इतिहास।

अनिल कोली – 8 मामले दर्ज है लड़ाई झगड़ा के।
परवीन यादव – 307 के दो मुकदमे, 2 लड़ाई झगड़े।
लकी रंधावा – 302 हत्या के मुकदमे दर्ज है।
आकाश यादव – 307 के तीन मुकदमे।