हार्ड कौर केे खिलाफ केस दर्ज

0
548
Mohan-Bhagwat-Dehshatgard-Hard-Kaur
Hard Kaur

मुंबई। राष्ट्रीय स्वंय सेवकसंघ के प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर रैप गायिका हार्ड कौर के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। बुद्धवार को भारतीय मूल की ब्रिटिश गायिका ने सोशल मीडिया पर इन नेताओं के खिलाफ टिप्पणियां की थीं, जिनको लेकर सोशल मीडिया पर हार्ड कौर के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया था। मिली जानकारी के अनुसार, हार्ड कौर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा कराए गए मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने हार्ड कौर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने उनके खिलाफफ भारतीय दंड विधान की धाराओं 153 A, 124 A, 500, 505 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। हार्ड कौर इससे पहले भी कई लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों को लेकर विवाद में रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनुज

Submitted By: Anuj Alankar Edited By: Anuj Alankar Published By: Anuj Alankar at Jun 20 2019 1:54PM