नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ केस दर्ज

0
597

हाल ही में सामने आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी ‘एन आर्डिनेरीमैन लाइफ’ में महिलाओं के खिलाफ लिखी बातों को लेकर दिल्ली के एक वकील गौतम गुलाटी ने नवाज के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ये केस महिला आयोग में दर्ज कराया गया है और शिकायत में नवाज द्वारा बायोग्रफी में महिलाओं के साथ अपने अंतरंग रिश्तों की चर्चाओं को महिलाओं के सम्मान को ठेस पंहुचाने वाला बताया गया है।

शादीशुदा और एक बच्ची के पिता नवाज ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि कैसे फिल्म ‘मिस लवली’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने फिल्म की हीरोइन निहारिका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। निहारिका ने नवाज की बातों पर सख्त एतराज करते हुए अपनी सफाई में लिखा है कि वे अपनी किताब को बेचने के लिए उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। निहारिका ने बायोग्राफी मे लिखी नवाज की सारी बातों को खारिज करते हुए कानूनी एक्शन लेने के संकेत भी दिए।

दूसरी ओर, दिल्ली में एनएसडी में उनके साथ रही अभिनेत्री सुनीता राजवार के साथ नवाज ने अपने संबंधों की चर्चा की है और सुनीता राजवार ने अपनी प्रतिक्रिया में नवाज की नियत पर सवाल उठाते हुए उनकी सोच को घटिया बताया है। सुनीता ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में नवाज के साथ संबंधों को लेकर अपना पक्ष सामने रखा है।