मायावती के खिलाफ पोस्ट पर ऋषिकेश पुलिस के पास पहुंची शिकायत

0
776

ऋषिकेश, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ऋषिकेश इकाई ने बसपा सुप्रीमो मायावती के विरोध में सोशल मीडिया पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता द्वारा डाली गई पोस्ट को लेकर ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी है।

बसपा के ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने गुरुवार को तहरीर में कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के विरोध में ऋषिकेश बजरंगदल के अध्य़क्ष शीशम झाड़ी निवासी ओम प्रकाश शुक्ला ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी एवं पोस्ट डालते हुए महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाया का कार्य किया है, जिसके समर्थन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत धीमान, मनीष मौर्य एवं सागर श्रीवास्तव ने भी टिप्पणी की है। इसलिए बसपा पार्टी ने चारों लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने बसपा पार्टी की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।