ऊधमसिंहनगर, के किच्छा निवासी को अपना तिमंजला मकान बेचना भारी पड़ गया, जिस सख्स को मकान बेचा वो आधी रकम डकार गया, मकान बेचने वाले ने अपने पैसे मांगे तो आरोपी गाली-गलौज पर उतारू हो गया। दो नाली बन्दूक के दम पर पीड़ित को ही धमकाने लगा। मामले में अब पीडि़त ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किच्छा के सेजना निवासी जसवीर कौर पत्नी जसविंदर सिंह का रुद्रपुर की भूरारानी में तीन मकान था। मकान बेचने के लिए जसविंदर कौर ने ओमैक्स कालोनी पंतनगर निवासी पृथ्वी पाल सिंह, कश्मीर सिंह से संपर्क किया। उक्त लोगों ने यह मकान 53 लाख रुपये में शांति विहार कालोनी निवासी परमजीत सिंह को दिलाया। मामले में परमजीत सिंह ने जसविंदर कौर को दो लाख, तीन लाख, तीन लाख, दो लाख, दो लाख, 18 लाख एक हजार के चेक दिये थे । यह चेक रुद्रपुर शाखा की एचडीएफसी बैंक थे। मामले में जब जसविंदर कौर ने बैंक में चेक लगाए तो सभी चेक बाउंस हो गया। चेक बाउंस होने के फौरन बाद ही जसविंदर कौर ने इसकी जानकारी परमजीत सिंह को दी, लेकिन परमजीत सिंह ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उल्टा जवाब दिया कि जब पैसे होंगे तब दे दूंगा। इसके बाद जसविंदर कौर व उनके पति ने कई बार बकाया भुगतान के लिए तगादा किया, लेकिन रकम वापस नहीं मिली। आरोप है कि बीती 1 नवंबर को जसवीर कौर अपने पति जजविन्दर सिंह के साथ भूरारानी स्थित अपने विक्रयशुदा मकान पहुंची। वहां मौके पर परमजीत सिंह, परमजीत की पत्नी रजिया तोमर, पृथ्वी पाल सिंह, कश्मीर सिंह व कश्मीर सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर मौजूद थी।
जसविंदर कौर ने परमजीत सिंह से अपने पैसों की मांग की और पैसों की मांग करना परमजीत सिंह को अखर गया। परमजीत व उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए और कहा कि अब वह कोई पैसा नहीं देंगे। इतने में ही परमजीत घर में रखी अपनी दो नाली बंदूक बाहर निकाल लाया और जसविंदर कौर व साथियों पर तान दी। बंदूक तानते हुए परमजीत ने धमकी दी कि अगर अब उन्होंने दोबारा पैसों की मांग की तो वह गोली मार देगा। जिसके बाद जजविन्दर वहां से चला आया और पुलिस को तहरीर देकर न्याया की गुहार लगाई है।
वही एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि, “मामले में रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया मामले की जाच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।”