अभिनेता शहबाज खान के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज

0
689
अभिनेता शहबाज खान के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज हुआ है। मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज किया है। 53 साल के  शाहबाज पर एक 19 वर्षीय लड़की ने गाली गलौज करने और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।
पीड़ित की शिकायत पर अभिनेता के खिलाफ धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी खान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शहबाज फिल्म और टेलीविजन की दुनिया का जाना माना नाम है। शहबाज सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। शहबाज इन दिनों टीवी सीरियल ‘फिर लौट आई नागिन’ में नजर आ रहे हैं।
शहबाज चंद्रकांता, युग, अफसर बिटिया, कर्मफल दाता शनि, द ग्रेट मराठा, तेनाली राम, राम सिया के लव कुश और दास्‍तान-ए-मोहब्‍बत सलीम अनारकली जैसे कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म एजेंट विनोद, वीर, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, राजू चाचा, जिद्दी, मेजर साब और इंटरनेशनल खिलाड़ी में भी काम किया है।
शहबाज का असली नाम हैदर खान है और वह पद्म भूषण पुरस्कार विजेता शास्त्रीय गायक उस्ताद अमीर खान के पुत्र हैं। इंदौर में पैदा हुए शहबाज खान ने नागपुर से पढ़ाई की है और एक्‍ट‍िंग की दुनिया में आने से पहले वह नागपुर के ही एक होटल में भी काम करते थे।