इतिहासकार डॉ. अजय रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
532
अजय रावत

इतिहासकार डॉ. अजय रावत के खिलाफ खटीमा थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन पर उनकी ‘उत्तराखंड का समग्र राजनीतिक इतिहास‘ नाम की नई किताब में थारू समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। इस मामले में थारू समाज की ओर से पिछले दिनों नगर के साथ ही जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया था। साथ ही शिकायती पत्र भी दिए गए थे। इस पर कोतवाली खटीमा पुलिस ने गुरुवार को उनके विरुद्ध यह मामला दर्ज किया।

इस बारे में पूछे जाने पर डॉ. रावत ने बताया कि उन्होंने अपनी पुस्तक ‘उत्तराखंड का समग्र राजनीतिक इतिहास‘ में नेविल द्वारा 1904 में लिखे नैनीताल के सरकारी गजेटियर को उद्धरित कर थारू समाज के इतिहास को लिखा है। अपनी ओर से कुछ भी नहीं लिखा है। साथ ही इस उल्लेख पर थारू समाज की एक शब्द पर आपत्ति आने के बाद अपनी पुस्तक को बाजार से हटा दिया है तथा पुस्तक से भी आपत्तिजनक शब्द को हटा दिया है।