क्राइम:  छात्राओं को अश्लील मेसेज भेजने वालो पर मुकदमा दर्ज

0
720

डोईवाला थानाक्षेत्र जोलीग्रांट छेत्र के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कालेज का मामला सामने आया है। जोलीग्रांट के मेडिकल संस्थान की दो छात्राओं ने पुलिस में संस्थान के ही विशेष समुदाय के दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, छात्राओं के खुलकर सामने आने से संस्थान के हाथ पांव फूल गए है।

संस्थान में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने दो युवकों पर संगीन आरोप लगाए व इसकी शिकायत पुलिस से की है। इंसिट्यूट की दोनों छात्राओं ने प्रमाण के तौर पर व्हटसएप के संदेश भी प्रस्तुत किए हैं। छात्राओ पर अश्लील मेसेज की चेटिंग करने वाले मुस्लिम छात्रों पर मुकदमे की कार्यवाही कर दी गयी है।

युवकों पर मेडिकल कॉलेज की छात्राओ को अस्लील मेसेज भेज कर लड्की को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। यह मामला कल शाम डोईवाला कोतवाली पहुँच गया। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिसद के कार्य कर्ताओ ने आरोपी पर कड़ी कार्यवाही के लिए तहसील में किया हंगामा।