लोकतंत्र की ताकत नागरिकों के वोट में

0
747

गोपेश्वर,  पीजी काॅलेज गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं के साथ ‘प्रथम बार मतदाता बनने की महत्ता’ विषय पर एक परस्पर संवाद सत्र का आयोजन हुआ। इसमें लघु फिल्म के प्रदर्शन के साथ नैतिक मतदान पर चर्चा परिचर्चा करते हुए आगामी लोक सभा चुनाव में अपना वोट डालने की शपथ ली गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी को आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान राबाइका की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एक स्वच्छ सरकार चुनने के लिए मतदान में सबको भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश व लोकतंत्र की ताकत मतदाता के वोट में है। इसलिए बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने विवेक से आगामी 11 अप्रैल को मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं, दिव्यांग तथा वृद्व आश्रम में निवासरत बुजुर्ग मतदाताओं के नैतिक मतदान विषय पर उनके विचार सुनते हुए उन्हें स्वीप काॅफी कप देकर सम्मानित भी किया।

नोडल अधिकारी स्वीप हसांदत्त पांडे ने युवा मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, “लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को मतदान करना चाहिए। चुनाव में सभी के मतदान करने से जहां एक ओर स्वच्छ छवि वाली सरकार बनेगी, वहीं जिले का मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा।”

इस दौरान कागज के जहाज उड़ाकर जागरुकता का संदेश दिया गया। हस्ताक्षर अभियान के तहत पोस्टर पर हस्ताक्षर किये गये। यूथ चला बूथ वैनर के सामने भी युवा मतदाता दिनभर सेल्फी खींचते दिखे। सत्र के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ स्वीप कार्यक्रम का समापन हुआ।