सीबीडीटी ने आयकर विभाग की नई वेबसाइट लॉन्च की

0
298

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने शनिवार को आयकर विभाग की नई संशोधित वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in लॉन्च की। आयकर विभाग ने अपनी वेबसाइट को आयकरदाताओं के अनुकूल इंटरफेस, मूल्य वर्धित सुविधाओं और नए मॉड्यूल के साथ नया रूप दिया है।

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आयकर विभाग की नई संशोधित राष्ट्रीय वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in उदयपुर में लॉन्च की गई। सीबीडीटी के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने उदयपुर में आयकर निदेशालय (सिस्टम) द्वारा आयोजित ‘चिंतन शिविर’ में इसे लॉन्च किया। विभाग ने इसे करदाताओं के अनुभव को बढ़ाने और नई तकनीक के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए नया रूप दिया है। यह नई वेबसाइट कर और अन्य संबंधित जानकारी के व्यापक भंडार के रूप में कार्य करती है। साथ ही यह प्रत्यक्ष कर कानूनों, कई अन्य संबद्ध अधिनियमों, नियमों, आयकर परिपत्रों और अधिसूचनाओं तक पहुंच प्रदान करता है, जो सभी क्रॉस-रेफर्ड और हाइपरलिंक्ड है।

मंत्रालय के मुताबिक यह साइट एक ‘करदाता सेवा मॉड्यूल’ भी प्रदान करती है जिसमें करदाताओं को उनके आयकर रिटर्न दाखिल करने में सहायता करने के लिए विभिन्न कर उपकरण शामिल हैं। वेबसाइट पर आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए इन सभी नई सुविधाओं को एक निर्देशित वर्चुअल टूर और नए बटन संकेतकों के माध्यम से समझाया गया है।