आखिरकार सीबीएसई को मिल ही गया अपना स्थाई पता

0
757

सीबीएसई का स्थाई कार्यालय दून में ही स्थापित होगा। लंबे इंतज़ार के बाद सीबीएसई कार्यालय के लिए दून में जगह मिल गई है। इसके निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रूपये का बजट भी जारी हो गया है। इससे प्रदेश के सीबीएसई सम्बन्ध स्कूलों और छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा।

देहरादून में सीबीएसई का कार्यालय वर्तमान समय में राजेंद्र नगर स्थित एक निजी बिल्डिंग में चल रहा है। जिसका प्रतिमाह किराया 10 लाख रूपये बोर्ड भुगतान करता है। बोर्ड अब तक चार करोड़ से ज्यादा रूपये किराया में दे चुका है। सीबीएसई ने सहस्त्रधारा में करीब डेढ़ एकड़ जमीन का प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपा था। दिसम्बर 2016 में इस प्रस्ताव पर अनुमति देने की बात कही गई थी। मगर अभी तक यह प्रस्ताव सचिवालय की फाइलों में ही दबा हुआ था।
लंबे इंतज़ार के बाद सीबीएसई कार्यालय के लिए दून में जगह मिल गई है। इसके निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रूपये का बजट भी जारी हो गया है। सीबीएसई के स्थाई कार्यालय के लिए सरकार ने सहस्त्रधारा रोड स्थित ग्राम डांडा लाखौंड में करीब डेढ़ एकड़ जमीन आवंटित की है।यहां पर कार्यालय निर्माण के लिए सीबीएसई ने दो करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया है। ऐसे में जल्द ही दून में बोर्ड के स्थाई कार्यालय का निर्माण शुरू होने की उम्मीद की जाने लगी है।
आवश्यक औपचारिक्ताओं के पूरा होने के बाद अप्रैल मध्य तक जमीन के पंजीकरण की संभावना है। पिछले लंबे समय से बोर्ड जमीन को लेकर सरकार से बातचीत कर रहा था। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि दून कार्यालय से उत्तराखंड के सभी 13 व पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 23 जिलों के 1700 से ज्यादा स्कूल सम्बंध रखते है। पिछले तीन साल से सरकार से लगातार जमीन की मांग की जा रही थी। जमीन और बजट मिलने के बाद जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।