अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे

0
831

(पौड़ी) देवभूमि उत्तराखण्ड के गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार में बिगड़ती यातायात व्यवस्था एवं बढ़ते अपराध को देखते हुए कोतवाली पुलिस कोटद्वार के द्वारा शहर के मुख्य मुख्य स्थानों एवं मार्गो पर बीईएल के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
शहर के मुख्य मार्गो पर बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को देखते हुए पिछले काफी समय से मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार के सौजन्य से शुक्रवार को कोटद्वार के झंडाचौक, कौड़िया चेकपोस्ट व बीईल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगाए गए, जिसका उदघाटन आज एसएसपी पौड़ी जेआर जोशी के द्वारा कोटद्वार कोतवाली के कंप्यूटर कक्ष में किया गया। एसएसपी जगतराम जोशी ने बताया कि कोतवाली पुलिस सभी मुख्य मार्गों पर 24 घण्टे निगरानी रखेगी, इससे बढ़ते अपराध व बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर लगाम लगेगी।