आईएफएफआई को हम दिवाली और पोंगल की तरह सेलिब्रेट करते हैंः राकेश

0
862

नई दिल्ली, फिल्म निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा (आईएफएफआई) हमारे लिए दिवाली, होली और पोंगल जैसा है, जहां सभी सिनेमा के दोस्त और परिवार के लोग मिलते हैं और हम सब मिलकर सिनेमा को सेलिब्रेट करते हैं।

राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से हम देश में क्या चल रहा है उसके बारे में जानते हैं। हमे एक स्क्रीन मिलती है, जिसमें हम प्रदर्शित करते हैं। इससे हमारे राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा दिया जाता है। फिल्मेेें एकता और अखंडता के लिए बनाई जाती हैं। ओमप्रकाश ने कहा कि आईएफएफआई में हमें ऐसी फिल्मों को देखने का मौका मिलता है, जिसको हम बड़ी स्क्रीन पर देखने नहीं जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि गोवा में चल रहे अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सन का कल समापन है।