हरीश रावत को असम प्रभारी बनाए जाने पर की अातिशबाजी

0
697

ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के असम का प्रभारी बनाए जाने पर नगर में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा असम का प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला व जयपाल जाटव के नेतृत्व में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के तहत राजपाल खरोला ने कांग्रेस भवन पर तथा जयपाल जाटव ने हरिद्वार रोड पर कार्यक्रम आयोजित किए। लेकिन नगर कांग्रेस दोनों के कार्यक्रमों से ही अलग रही।
सत्ता से बाहर होने के बावजूद भी कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को ऋषिकेश में पूर्व सीएम हरीश रावत के दायित्व मिलने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम यह नाजार साफ दिखा। अलग-अलग मंचों पर कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।