कोविशिल्ड की डोज के बीच अंतराल बढ़ाने का फैसला प्रमाणित: स्वास्थ्य मंत्रालय

0
597
उत्तराखंड
देश में कोविशिल्ड की दो डोज के बीच अंतराल बढ़ाने के फैसले पर सफाई देते हुए बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित बताया है।
टीकाकरण को लेकर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआइ) के अध्यक्ष एनके अरोड़ा ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन कोविशिल्ड की दो डोज के बीच अंतराल बढ़ाने का फैसला वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अरोड़ा ने कहा कि अंतराल बढ़ाने के मुद्दे पर समूह के सदस्यों के बीच किसी तरह की दोराय नहीं थी। कोविशिल्ड वैक्सीन के अंतराल को बढ़ाकर 8-12 हफ्ते करने का सुझाव किया। जैसा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी सलाह दी है।