केंद्रीय मंत्री गहलोत बोले, हर मंत्रालय में दस फीसद पदों की बढ़ोतरी

0
749

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड प्रभारी और केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलौत ने कहा कि युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने आर्थिक आधार पर दस फीसद आरक्षण लागू कर दिया है। इस कड़ी में अब हर मंत्रालय में सृजित पदों में दस फीसद बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। रेलवे ने भी हाल ही में इस कड़ी में पद बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के अनुकूल माहौल बन रहा है और भाजपा निश्चित तौर पर पिछले चुनावों से अधिक सीटें लाकर सरकार बनाएगी।

देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलौत ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों के लिए दस फीसद आरक्षण लागू किया है। कुछ राज्यों में यह आरक्षण दे दिया गया और उत्तराखंड समेत कुछ अन्य प्रदेश इसे जल्द लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार ने वैधानिक तरीके से आरक्षण लागू किया है।

लोकसभा चुनावों के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ को लक्ष्य बनाकर आगे चल रही है। प्रयास हर बूथ में 51 फीसद वोट लेना रहेगा। इसके लिए पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं जो 15-20 परिवारों के बीच जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह कई स्थानों पर गए हैं। हर जगह वातावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के पक्ष में है।

यहां तक कि राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़, जहां भाजपा नजदीकी चुनाव हारी है, वहां भी लोग अब भाजपा के पक्ष में लामबंद हो रहे हैं। किसानों को पता चल गया है कि उन्हें छला गया है। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और सभी इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए केंद्र में सरकार बनाएगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, गजराज सिंह आदि मौजूद थे।