केन्द्रीय मंत्री ने जानी मनरेगा की जमीनी हकीकत

0
771

केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने गुरुवार को पिथौरागढ़ जिला में सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में तमाम विकास योजनाओं पर चर्चा हुई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कार्यालय सभागार में मनरेगा की समीक्षा करते हुए कपड़ा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रत्येक जॉब कार्डधारक को 100 दिन का रोजगार देने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। श्रमिकों का भुगतान अब सीधे उनके बैंक खातों में किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी आशीष चैहान ने बताया कि जिले में मनरेगा योजना के तहत 76,850 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं।
मार्च माह तक 45,267 लोगों की रोजगार की मांग के सापेक्ष 43,154 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मार्च 2017 तक 3,372 परिवारों को 100 दिन का रोजगार दिया गया, जबकि पिछले वर्ष 1,824 परिवारों को रोजगार दिया गया था। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 320 शौचालयों के सापेक्ष 222 शौचालयों का निर्माण करा लिया गया है।
केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने लीड बैंक अधिकारी को केंद्र सरकार की योजनाओं के समुचित प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। खेती को नुकसान पहुंचा रहे बंदरों को पकड़ने के लिए उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया।
आंवलाघाट पेयजल योजना के लिए केंद्र सरकार से धनराशि जारी किए जाने की जानकारी देत हुए उन्होंने कहा कि योजना का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।