बर्फबारी वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवारों को करनी पड़ रही मशक्कत

0
471
बर्फबारी

चमोली जिले के संचार विहीन क्षेत्र और बर्फबारी वाले इलाकों में उम्मीदवारों और समर्थकों को चुनाव प्रचार के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। बीते दिनों जिले में हुई बर्फबारी के बाद जिले के करीब 50 मतदान क्षेत्रों में बर्फ जमी हुई है। ऐसे में इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को लेकर दलों के उम्मीदवारों व समर्थकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चमोली जिले में निर्वाचन विभाग की ओर से 107 बर्फबारी वाले मतदान क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया गया है। जिले में बदरीनाथ विधानसभा सीट में 41, थराली में 47 और कर्णप्रयाग में 19 मतदाता केंद्र बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्थित हैं जबकि जिले के 24 मतदान क्षेत्र संचार विहीन हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों के मतदाताओं तक उम्मीदवारों का पहुंचना मुश्किल बना हुआ है। हालांकि उम्मीदवार और उनके समर्थक बर्फ से पटे पैदल रास्तों से गुजरते हुए मतदाता तक पहुंचकर अपने उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन जुटाने में जुटे हुए हैं।