मतदाताओं के लिए ‘चमोली एंथम’

0
643

गोपेश्वर, जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से  चमोली एंथम ‘वोट दो, वोट दो चमोली’ राॅक ऑडियो गाना लाॅन्च किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान मौजूद रहे, इस गीत को महेन्द्र कुमार ने आवाज दी है।

वहीं चमोली जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 4634 युवा मतदाता पंजीकृत हुए हैं। यह पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 15 मार्च तक नये मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलेगी। इसलिए यह संख्या बढ़ सकती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मंगलवार तक जिले में 2,91,203 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 4634 युवा शामिल हैं। नये मतदाताओं के 6500 फार्म-6 अभी और प्राप्त हुए हैं। जिले में 1864 दिव्यांग और 10030 सर्विस मतदाता हैं। जिले में 555 मतदान केन्द्र होंगे। इनमें से नौ माइग्रेट मतदान केंद्रों के मतदाताओं के लिए उनकी सहमति पर उनके वर्तमान निवास क्षेत्रों में ही मतदान की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। उन्होंने बताया कि 36 मतदेय स्थल वनरेवल तथा 53 मतदेय स्थल शैडो एरिया में है। 56 मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग भी की जायेगी।