चमोली जिले में कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण का बड़ा लक्ष्य बुधवार को हासिल कर लिया गया। जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लक्षित सभी लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों से घिरे सीमांत जनपद चमोली में लक्षित शत प्रतिशत आबादी को कोविड सुरक्षा कवच देना बड़ी उपलब्धि है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वास्थ्य विभाग और जनपदवासियों को बधाई दी है। साथ ही जनपदवासियों से निर्धारित समय पर दूसरी डोज लगवाने की अपील भी की है, ताकि कोविड से पूर्ण सुरक्षा मिल सके। सीएमओ डा. केके अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चमोली जिले में 18 साल से अधिक आयु के दो लाख 63हजार 349 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। ुसे बुधवार को पूरा कर लिया गया। बुधवार तक दो लाख, 63हजार, 455 लोगों को कोविड की पहली वैक्सीन लग चुकी है। इसके साथ ही जनपद चमोली अब लक्षित पूरी आबादी को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले जिलों में शामिल हो गया है और उत्तराखंड राज्य में तीसरे स्थान पर है, वही जिले में लक्षित आबादी के 48 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है।
स्वास्थ्य टीमों ने बरसात में अवरुद्ध सड़कों एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में कई किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर गांव-घर क्षेत्रों में पहुंच कर बुजुर्ग, दिव्यांग, असहाय, गर्भवती महिलाओं सहित छूटे नागरिकों का टीकाकारण किया।