भाजपा की बैठक 17 को

0
638

भारतीय जनता पार्टी, चमोली की जिला कार्यकारणी की एक आवश्यक बैठक आगामी 17 अगस्त को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आहुत की गई है। इस बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री संजय तथा उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भाग लेंगे।

जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत ने बताया कि, ‘भाजपा की जिला कार्यकारणी की बैठक 17 अगस्त को गोपेश्वर में आहुत की गई है। जिसमें जिले के तीनों विधायक सहित भाजपा के सभी मंडल, नगर अध्यक्ष व सदस्यों सहित सभी विभाग प्रमुखों को भाग लेना है।’

इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री संजय व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भाग लेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।