तेज बारिश, आंधी व ओलावृष्टि से कई गांव प्रभावित, विधायक ने किया दौरा

0
555

गोपेश्वर। बुधवार की देर शाम से जनपद में हुई तेज बारिश, आंधी व ओलावृष्टि से कई गांवों में लोगों की फसलों, घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाने पहुंच रहे हैं। केदारनाथ के विधायक ने गुरुवार को नारायणबगड क्षेत्र के आपदाग्रस्त इलाके का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और ग्रामीणों को सांत्वना दी।
बुधवार की देर शाम को जिले के नारायणबगड, जोशीमठ, दशोली, कर्णप्रयाग आदि क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण लोगों के घरों व दुकानों में मलबा घुस गया। नारायणबगड में एक दर्जन से अधिक दुकानों में मलबा आ गया था जिसमें कई वाहन भी फंस गये। प्रशासन ने भारी मशक्कत के बाद इन्हें बाहर निकाला व मोटर मार्ग को आने से जाने के लिए सुचारू किया।
इधर दशोली विकास खंड की सोनला ग्राम सभा में भी वर्षा के कारण एक गांव को जोड़ने वाली पुलिया ध्वस्त हो गई और सड़क का पानी सीधे ग्रामीणों के घरों में जा घुसा जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कते सामने आ रही हैं। ओलावृष्टि के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर क्षति का आंकलन करने तथा गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर नाली निर्माण करने की मांग की है ताकि बरसात का पानी सीधे ग्रामीण क्षेत्र तक न पहुंच सके। ज्ञापन देने वालों में आनंद सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह नेगी, अरविंद कुमार रावत आदि शामिल थे।
उधर केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने गुरुवार को नारायणबगड के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर मलबे के कारण हुई क्षति का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को सांत्वना भी दी।