उत्तराखंड में मौसम ने ली अंगड़ाई, व्यापारियों के चेहरों पर आई रौनक

0
1688
उत्तराखंड
FILE

रविवार को क्रिस्मस के साथ ही प्रदेश में मौसम ने भी मिजाज़ बदला। राज्य के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही घने बादल छाये रहे और कई जगहों पर बूंदा बांदी भी हुई। राज्य के ऊंचा पहाड़ा इलाकों में कुछ जगहों पर बर्फबारी भी हुई। इसका सीधा असर दिल्ली और अन्य मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिला जहां सुबह से ही तेज़ हवाऐं चलती रहीं।

जहां नोटबंदी के चलते देशभर में लोगों के खर्चों में कमी आई है जिसका सीधा असर व्यापार और खासतौर पर पर्यटन पर पड़ रहा है वहीं मौसम की इस अंगड़ाी ने राज्य के पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौटाई है। पिछले कुछ समय से राज्य भर सेहोटल बुकिंग कैंसिल होने की खबरें आ रही थी। वहीं जोशीमठ स्थित प्रसिध्द पर्यटन स्थल आॅली में माहौल कुछ बदलता दिख रहा हैं। 8000-1000 फीट की ऊचांई पर फैला ये खूबसूरत बुग्याल देशभर में अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फ के मैदानों के लिये मशहूर है। आॅली में इस सीजन भी पर्यटकों का आना लगा हुआ है। इससे पर्यटन से जुड़े व्यापारियों में खासा उत्साह है। जोशीमठ के होटल व्यापारी मोहन पांडे कहते हैं कि ” हमें लग नहीं रहा था कि नोटबंदी के कारण इस बार सर्दी के मौसम में कुछ धंधा हो सकेगा। लेकिन फिलहाल हालात ठीक लग रहे हैं, सैलानी आ रहे हैं और इसको देखते हुए उम्मीद है कि नये साल में यहां और सैलानी आयेंगे”

img_6315

वहीं मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी के संकेत दिये हैं। इसके चलते भी आम लोगों के साथ साथ सैलानियों में भी खासा उत्साह है क्योंकि आॅली अपने बर्फ की वादियों के लिये देश में ही नही बल्कि दुनिया में जाना जाता है। भारत में सिर्फ दो जगहों पर ही आप स्कींग का आनंद ले सकते हैं उनमें से एक है जम्मू कशमीर का गुलमर्ग और दूसरा है आॅली।