बैंकिंग, सड़क परिवहन और दूरसंचार क्षेत्र में होंगे नए बदलाव

0
577
नई दिल्ली, देश में 15 और 16 दिसम्बर से बैंकिंग, सड़क परिवहन और दूरसंचार क्षेत्र में ग्राहकों से जुड़े कई नए बदलाव प्रभावी हो रहे हैं। इन बदलावों में जो सबसे बड़ा बदलाव रविवार अलसुबह से होने वाला है वह है,फास्टैग का नियम। यह आज मध्य रात्रि से प्रभावी हो जाएगा। सोमवार से भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नियम लागू होंगे, जिसमें तीन दिन में मोबाइल नंबर पोर्ट करने का दावा है। 16 से एनईएफटी की 24 घंटे सुविधा होगी, जिससे आप किसी भी वक्त ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन कर पाएंगे।
अगर समय-सीमा फिर नहीं बढ़ती है तो सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था फास्टैग 15 दिसम्बर (14 दिसम्बर रात 12 बजे के बाद से) लागू हो जाएगी। यह सभी निजी व व्यावसायिक वाहनों के लिए है। अगर आपके फास्टैग नहीं है और आप फास्टैग की लेन में वाहन लेकर प्रवेश करते हैं तो आपसे दोगुना टोल वसूला जाएगा।
सोमवार से नंबर पोर्टेबिलिटी करना आसान हो जायेगा। नए नियमों के बाद ग्राहक तीन कामकाजी दिन में अपने नंबर को पोर्ट कर सकेंगे। दूसरे सर्कल में भी नंबर पोर्ट पांच कामकाजी दिन में हो जायेगा। अभी इसमें 15-20 दिन लग जाते हैं। पोर्टिंग कोड ग्राहकों को तभी मिलेंगे जब वह ट्राई द्वारा जारी सभी गाइडलाइन को पूरा करेंगे।
निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक 15 दिसम्बर से ग्राहकों को चार बार ही नकद लेनदेन (जमा/निकासी) की सुविधा देगा। इसके बाद लेन-देन पर 150 रुपये का शुल्क लगेगा। गृह शाखा  में निशुल्क जमा-निकासी की भी अधिकतम दो लाख रुपये की सीमा होगी। इसके बाद प्रति हजार रुपये पर पांच रुपये शुल्क होगा। इसमें भी न्यूनतम शुल्क 150 रुपये होगा। होम ब्रांच से इतर रोजाना 25 हजार रुपये तक जमा और निकासी पर कोई शुल्क नहीं होगा। इसके ऊपर वही शुल्क लगेगा।
सोलह दिसम्बर (15 दिसम्बर रात 12 बजे के बाद से) से बैंक से 24 घंटे एनईएफटी कर सकेंगे। इस सुविधा के तहत कभी भी ऑनलाइन पैसा भेजने या लेने की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। अभी सभी कामकाजी दिनों में सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक ही एनईएफटी की सुविधा है। इसमें लेनदेन विफल रहने पर दो घंटे के भीतर पैसा लौटाना होगा और क्रेडिट का एसएमएस भी देना होगा। एनईएफटी-आरटीजीएस पर शुल्क पहले ही खत्म किया जा चुका है।